पार्टी ने एक झंडे की कीमत बीस रुपए रखी है. यही नहीं, 11 से 13 अगस्त तक बूथ लेवल पर प्रभात फेरियों, विधानसभा लेवल पर मोटरसाइकिल रैलियों के लिए भी सांसद, मंत्री, विधायक ज़रूरी व्यवस्थाएं करेंगे. बीजेपी का दावा है कि उत्तराखंड में पार्टी के 16 लाख से अधिक सदस्य हैं और तिरंगे के बहाने सांसदों, मंत्रियों, विधायकों का कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद तो होगा ही, भाजपा का शक्ति प्रदर्शन भी लोगों तक पहुंचेगा.