करण मेहरा (Karan Mehra) एक बार फिर चर्चा में हैं. पिछले साल करण की वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) ने घरेलू हिंसा समेत कई तरह के आरोप लगाकर आरोप लगातार टीवी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था. इस मामले के 14 महीने बाद करण ने प्रेस कांफ्रेस करके अपनी पत्नी रहीं निशा पर अपने मुंह बोले भाई के साथ अफेयर और नन्हें से बेटे के सामने शराब-सिगरेट पीने जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं. करण हर हाल में अपने बेटे कविश को अपनी कस्टडी में लेना चाहते हैं.
करण मेहरा का कहना है कि अपने 4 साल के बेटे को बहुत मिस करते हैं और उसकी कस्टडी के लिए लड़ेंगे. करण का कहना है ‘निशा का मुंह बोला भाई रोहित सेतिया मेरे घर पर निशा के साथ रह रहा है और मेरे 4 साल का बेटा भी उसी घर में है. मैं अपने बेटे से मिल भी नहीं सकता हूं, किसी तरह 2 नवंबर को कविश से मिल पाया था’.
करण मेहरा ने कहा बेटे के लिए फाइट करूंगा
करण मेहरा ने आगे कहा कि ’हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह के कानून हैं ,क्योंकि पहले महिलाओं को काफी तकलीफों से गुजरना पड़ता था. लेकिन किसी को भी इन कानूनो का फायदा नहीं उठाना चाहिए. जॉनी डेप और Amber Heard मामले में सभी ने फैसला देखा, मैं इसके डिटेल में नहीं जाउंगा. मैं अपने बेटे के लिए तब तक लड़ूंगा जब तक मुझे उसकी कस्टडी नहीं मिल जाती’.
निशा रावल ने मारपीट के लगाए थे आरोप
बता दें कि पिछले साल टीवी इंडस्ट्री की इस मशहूर जोड़ी की लड़ाई सड़क पर तब पहुंच गईं जब निशा ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. खून से लथपथ निशा ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया था कि उसकी ये हालत करण ने बनाई है. पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था और फिर जमानत पर रिहा कर दिया.
निशा-करण के एक-दूसरे पर आरोप
निशा रावल ने करण पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई तरह के के आरोप लगाए थे. विवाद इतना बढ़ गया कि निशा ने थाने में करण के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा जैसे तमाम तरह के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. अब करण ने निशा पर विवाहेत्तर संबंध रखने के आरोप लगाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan Mehra, Nisha Rawal
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 13:27 IST