गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल से छूटे युवक का अपहरण कर लिया गया. कैंट थाना के सिंघड़िया इलाके में जिम के पास देर शाम चार पहिया सवार बदमाशों ने जेल से छूटे युवक को असलहे के दम पर अगवा कर लिया. घटना की जानकारी होने पर युवक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ सिघंड़िया के पास गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि जब तक अपहृत युवक उनके सामने नहीं होगा, तब तक वह सड़क खाली नहीं करेंगे.
पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की और अगवा करने वालों के परिजनों पर दबाव बनाया तो बदमाश सहारा इस्टेट के पास युवक को छोड़ कर फरार हो गए. इसके बाद अपहृत युवक की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन युवकों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि कैंट इलाके के सिंघड़िया मॉडल शॉप के पास के ज्वाला निषाद को शुक्रवार की शाम जिम से आधा दर्जन युवकों ने अगवा कर लिया था. असलहे के बल पर युवकों ने उसे चार पहिया गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी ज्वाला के परिजनों को दी, जिस पर परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया.
मौके पर जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कूड़ाघाट निवासी एक युवक की जानकारी हुई, जो अपहर्ताओं में शामिल था. पुलिस ने उसके परिजनों पर दबाव बनाया, जिसके बाद अपहर्ताओं ने सहारा स्टेट के पास ज्वाला को छोड़ दिया और फरार हो गए. इसकी जानकारी के बाद पुलिस उसे लेकर साथ आई और तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. बाद में ज्वाला को लेकर पुलिस कैंट थाने पर गई, वहां उसकी तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि बीते 11 जुलाई को ज्वाला और उसके दोस्तों की मॉडल शॉप संचालक के साथ मारपीट हुई थी. मॉडल शॉप संचालक की तहरीर पर केस दर्ज होने के बाद वह जेल गया था. बुधवार को ही जमानत पर छूट कर आया था. शुक्रवार की शाम को हुई अपहरण की पूरी घटना इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Gorakhpur news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 08:35 IST