हाइलाइट्स
कीचड़ ने रोका रियाड़ा, लिगन, पूजन, मोहिला गांव के लोगों का रास्ता
सड़क नहीं सुधरी तो ग्रामीण करेंगे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
मनाली. हिमाचल प्रदेश के मनाली में रांगड़ी से पूजन के लिए बारात आई, लेकिन पूजन से चार किलोमीटर पहले ही उसे ठहरना पड़ गया. यहां की सड़क पर इतना कीचड़ था कि उस पर वाहर नहीं चल सके. इस कारण दूल्हे और बारातियों को यहीं पर उतरकर पैदल चलना पड़ा. दूल्हा बारातियों के साथ करीब चार किलोमीटर पैदल चलकर पूजन गांव पहुंचा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो खासी चर्चा में बना हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मनाली विधानसभा की रियाड़ा पंचायत को जोड़ती पतली कूहल पनगां शांगचर सड़क जिसका काम लगभग एक साल पहले हुआ था. यहां पनगां से दो किलोमीटर आगे पूजन नाला में पुलिया का काम समय रहते नहीं किया गया है. बताते हैं कि अब बरसात के मौसम में इसका काम किया गया है, जिसके चलते पुलिया के आगे पीछे कीचड़ भर गया है. सड़क पर कीचड़ होने से यहां वाहनों का चलना लगभग मुश्किल हो गया है. यहां वाहनों का चलना बंद हो गया है और जो वाहन जाते भी हैं वह कीचड़ में फंस जाते हैं.
कीचड़ ने रोका रियाड़ा, लिगन, पूजन, मोहिला गांव के लोगों का रास्ता
कीचड़ के कारण चलते रियाड़ा, लिगन, पूजन, मोहिला गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन न चल पाने के चलते लोगों को पीठ पर रोजमर्रा का सामान ले जाना पड़ रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि सेब सीजन शुरू हो चुका है और यदि पुलिया के पास इस सड़क को नहीं सुधारा गया तो बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी.
सड़क नहीं सुधरी तो ग्रामीण करेंगे विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
स्थानीय निवासी सरिंद्र, प्रकाश, ओम, ध्यानचंद और धर्मचंद का कहना है कि यदि इस सड़क की सुध नहीं ली जाती है तो लोनिवि के खिलाफ सड़क पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. पुलिस नहीं बनने से गांव के लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal Pradesh News Today, Manali news
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 23:11 IST