हाइलाइट्स
बीते चार साल में पाकिस्तान का बजट घाटा बढ़कर 3,500 करोड़ डॉलर हो गया.
वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने आगाह किया है कि ‘बुरे’ दिन आने वाले हैं.
मंत्री ने कहा कि सरकार अगले तीन महीने के लिए आयात पर नियंत्रण जारी रखेगी.
कराची. पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने आगाह किया है कि नकदी संकट से जूझ रहे देश के लिए आने वाले दिन ‘बुरे’ रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अगले तीन महीने के लिए आयात पर नियंत्रण जारी रखेगी. पाकिस्तान शेयर बाजार में एक कार्यक्रम में इस्माइल ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों का खामियाजा भुगत रही है.
जियो टीवी ने इस्माइल के हवाले से कहा, ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के कार्यकाल में देश का बजट घाटा 1,600 अरब डॉलर था. बीते चार साल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार तले यह आंकड़ा बढ़कर 3,500 करोड़ डॉलर हो गया. चालू खाते का घाटा इतना अधिक होने पर कोई भी देश वृद्धि नहीं कर सकता, न ही स्थिरता रह सकती है.’
इस्माइल ने कहा, ‘मैं तीन महीने तक आयात बढ़ाने की इजाजत नहीं दूंगा और इस बीच हम नीति लाएंगे. वृद्धि कुछ हद तक प्रभावित तो होगी लेकिन कोई और विकल्प नहीं है.’ पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान ने 80 अरब डॉलर का आयात किया जबकि निर्यात 31 अरब डॉलर का किया.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को देश को संभावित चूक से बचाना होगा और तात्कालिक एवं लघु अवधि के कदम उठाने होंगे. उन्होंने कहा, ‘हम सही रास्ते पर हैं लेकिन खराब दिन देखने पड़ेंगे. अगर हम तीन महीने के लिए आयात पर काबू पा लें, हम विभिन्न माध्यम से निर्यात बढ़ा सकते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Imran khan, Pakistan
FIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 19:13 IST