रिपोर्ट: हरि कांत शर्मा
आगरा: हमारा देश आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसी वर्षगांठ के अवसर पर आगरा नगर निगम ‘पद्म श्री’ अवॉर्ड की तर्ज पर ‘नगर श्री’ अवार्ड देने जा रहा है. यह अवॉर्ड स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी कि 14 अगस्त को दिया जाएगा. अगर आपने भी अपने शहर के लिए कोई उत्कृष्ट कार्य किया है तो आप भी इस नगर श्री अवार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. नगर निगम 19 श्रेणियों में नागरिकों को सम्मानित करेगा.
19 कैटेगरी में मिलेगा नगर श्री अवॉर्ड
आगरा के मेयर नवीन जैन ने घोषणा की है कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 14 अगस्त को नगर श्री अवॉर्ड से ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने आगरा शहर के लिए कुछ खास किया हो. चाहे वह छोटा ही कदम क्यों ना हो. यह अवॉर्ड 19 कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई जैसे विषय हैं. यानी कि आपने किसी मोहल्ले को अपने प्रयासों से साफ किया हो या फिर आपने गरीब बच्चों को पढ़ाया हो या शहर को साफ करने में आप ने कोई कदम उठाया हो, यातायात को संभालने में मदद की हो तो आप भी यह अवॉर्ड में आवेदन कर सकते हैं.
यहां करना होगा अवॉर्ड के लिये आवेदन
अवार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन खोल दिए गए हैं. आप नगर निगम के मेयर कैंप कार्यालय, डी-51 कमला नगर और नगर निगम परिसर में कंट्रोल रूम कमरा नंबर 121 के साथ इस मेल आईडी पर [email protected] पर अपना आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही नगर निगम ने 8 लोगों की कमेटी बनाई है, जिसमें साहित्यकार, पत्रकार और नगर निगम कर्मचारी हैं, जो पात्र लोगों को अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट करेंगे. इन सभी 8 लोगों के नंबर दिए गए हैं, आप सीधे इनसे भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
इन नंबर पर भी कर सकते हैं आप संपर्क
विनोद गुप्ता, अपर नगर आयुक्त 730 0740602
प्रकाश केसवानी, पार्षद 83 84 83 8618
राकेश जैन, पार्षद 94122 57 850
नीरज शर्मा, पत्रकार 6397763328
आदर्श नंदन, गुप्ता पत्रकार 98370 69 255
राजीव अग्रवाल, महामंत्री श्री रामलीला कमेटी 98370 49200
बसंत कुमार गुप्ता 9897 0474 30
डीबी शर्मा वरिष्ठ सर्जन 98370 30071
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 08:19 IST